भोपाल स्थित जनजाति संग्रहालय में गोंड जनजाति के चित्रकार मंगरु ऊईके के द्वारा उनकी बनाई गई चित्रों की प्रदर्शनी जनजाति संग्रहालय शलाका म्यूजियम में चल रही है मंगुरु जी द्वारा बनाए गए चित्रों में कुछ किस्से कहानियों और उनके द्वारा सोचे गए चित्रों का आकलन भी है एकृलिक कलर से रंग-बिरंगे तरीकों से कैनवास पर और पेपर पर चित्रकारी कर उन्होंने अपना और अपने प्रदेश का नाम और शहरों में जाकर रोशन किया है गोंड चित्रकला मंगरू ऊईके पिछले 20 साल से कर रहे हैं इनके बनाए चित्रो की प्रदर्शनी जनजातीय संग्रहालय भोपाल में लगी हुई है एवं संग्रह हेतु वहां पर जाकर खरीदारी भी कर सकते हैं