वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ का शनिवार को दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में निधन हो गया उन्होंने शाम 5:00 बजे अंतिम सांस ली 67 वर्षीय दुआ लंबे समय के लीवर की बीमारी से पीड़ित थे विनोद दुआ की बेटी मल्लिका दुआ ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर पिता के निधन की जानकारी दी उन्होंने लिखा वह हमारे बेपरवाह निडर और असाधारण रहे उनकी जिंदगी अनूठी रही शरणार्थी शिविर से लेकर दिल्ली तक उन्होंने 42 साल के दौरान पत्रकारिता के उच्चतम से माने को हुआ हमेशा सच के साथ रहे वह अब हमारी मां और अपनी पत्नी चिन्ना के पास पहुंच गए हैं स्वर्ग में भी शायद वह गाते खाना बनाते यात्रा करते हुए एक दूसरे का सहारा बने दूरदर्शन से कैरियर की शुरुआत करने वाले दुआ लंबे समय तक टीवी पत्रकारिता के सक्रिय रहे खबरदार इंडिया और जायका इंडिया का उनके चर्चित टीवी कार्यक्रम रहे 2008 में उन्हें पत्रकारिता के लिए पदम श्री से सम्मानित किया गया था।