काव्य-धारा प्रकाशन हैदराबाद द्वारा “आसमा दूर नहीं” का लोकार्पण

भोपाल |गोंडवाना लैंड न्यूज़

महादेवी वर्मा हॉल, हिंदी भवन, भोपाल में किया गया इस अवसर पर पूरे भारत से लगभग 30 कवियों ने और लेखक कौन है भागीदारी ली श्रीमती सुनीता जी जो हैदराबाद से हैं उनकी इस किताब का लोकार्पण किया गया रचना का

काव्यधारा प्रकाशन,हैदराबाद हिंदी, सिंधी, उर्दू, पंजाबी, मैं कविताएं करती हैं | और काव्‍य-धरा का अपना प्रकाशन है काव्य-धारा साहित्यक समूह उसके साजा संकलन का आज विमोचन भोपाल मैं हो रहा है जहां सारे भारत में से 31 कवि आज यहां पधारे हैं और भोपाल के काव्यधारा प्रकाशन के साथी हैं भोपाल सिंधी भाषा के साथी जो इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए, इस तरह से सारे भारत के हिंदी कवियों को और अलग-अलग मात्रभाषा के मूल धारा से जोड़ा है

2019 मैं हैदराबाद में उर्दू हॉल में हुआ था और उससे पहले 2018 में इंदौर में हुआ था साजासंकलन और जब उनका अपना प्रकाशन है तो 10 पुस्तकों का एक साथ विमोचन उन्होंने उर्दू हॉल में हैदराबाद में किया था अभी करोना के चलते वेह एक पुस्तक लाए हैं लेकिन उनके 10 पुस्तकों का संपादन चल रहा है आगामी साल 2022 अप्रैल में विमोचन होगा और श्रीमती सुनीता का यह कहना है की नई पीढ़ी के लिए अपनी मातृभाषा हिंदी के साथ जोड़ो टेक्नोलॉजी जितना भी सीखो लेकिन अपनी मूलभूत जो हमारी तत्व है जो राष्ट्रभाषा है उसका गौरव बनो उसमें धीरे-धीरे जो भी हो कविता करना गद्य हो पद्य हो जो भी करना सीखें अपनी संस्कृति को सनातन आगे बढ़ाएं अपनी हिंदी को कभी ना भूले इंग्लिश या दूसरी भाषा कितनी भी सीखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *