भोपाल :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में डिजिटल लेनदेन और बैंकिंग तंत्र में इससे आए बदलाव का हवाला देते हुए कहा कि भारत ने दुनिया को दिखा दिया है कि वह प्रौद्योगिकी को अपनाने में सबसे आगे हैं मोदी ने शुक्रवार को गिफ्ट सिटी में फिनटेक स्टार्टअप पर आयोजित इनफिनटी फोरम का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम मैं शुभारंभ करते हुए कहा कि करेंसी के इतिहास में व्यापक बदलाव देखे हैं पिछले वर्ष देश में एटीएम से निकासी को मोबाइल भुगतान ने पीछे छोड़ दिया इसके साथ ही बगैर किसी फिजिकल शाखा के पूरी तरह से डिजिटल बैंक हकीकत बन चुका है तो एक दशक से भी कम समय में यह हर जगह दिखेगा उन्होंने कहा हमारे लेन-देन के तरीकों में भी व्यापक बदलाव आया है बच्चों की अदला-बदली प्रणाली से धातु की मुद्राओं का चलन हुआ फिर सिक्के का स्थान नोट में लिया और जगह से कार्ड तक का सफर तय किया गया और आज हम यहां तक हो चुके हैं प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने दुनिया को यह दिखा दिया है जब प्रौद्योगिकी को अपनाने का मौका आता है तो वह विश्व मैं सबसे अग्रणी होता है।