भोपाल : गोंडवाना लैंड न्यूज़
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक डॉक्टर पत्नी और दो बच्चों की हत्या करने के बाद लापता है डॉक्टर की पहचान सुशील कुमार के रूप में हुई है मौके पर सुसाइड नोट मिला है जिसमें लिखा है अब और कोविड नहीं यह को बैठक सभी को मार देगा विक्रांत किसी को नहीं छोड़ेगा अब लाशें नहीं गिन्नी है अपनी लापरवाही के चलते करिअर के उस मुकाम पर फस गया हूं जहां से निकला असंभव है डॉक्टर सुशील ने शाम 5:32 बजे अपने भाई सुनील को मैसेज भेजा कि पुलिस को इनफॉर्म करो मैंने डिप्रेशन में हत्या कर दी है मौके पर पुलिस पहुंची तो वही डॉक्टर की पत्नी और बच्चे मृत पाए गए वहीं आगरा में एक कारोबारी ने पत्नी और बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली ।