छिंदवाड़ा : इरफान बैग
4 दिसंबर दिन शनिवार को मवासी/कोरकू सामाजिक समिति ब्लाक दमुआ जुन्नारदेव के नेतृत्व में इंडियन रोबिनहुड के नाम से मशहूर महान स्वतंत्रता सेनानी टंट्या भील शहीद दिवस के मौके पर मवासी/कोरकू समाज में जन जागरूकता लाने के लिए दमुआ और रामपुर क्षेत्र की सामाजिक ग्राम समितियों के द्वारा रामपुर क्षेत्र के चउमऊ ग्राम पंचायत में जन जागरूकता बाइक रैली के साथ महाजनसम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस मौके पर युवाशक्ति मवासी/कोरकू समाज ग्रुप संचालक श्री दिलीप बन दर्शमा, प्रकाश बोसम जिला संयोजक छिंदवाड़ा, अरुण बन, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, साथ में मवासी/कोरकू आदिवासी सामाजिक समिति जिला छिंदवाड़ा के पदाधिकारी श्री हीरालाल जी ढीकू, बापू सिंह शीलू, कन्हैया शीलू, और मोटू बन, रामराव दर्शमा, रामजी बनके, रमेश ढीकू, गोंदिया जी बन, राधेश्याम सकोम, राजेन्द्र लोबो, की उपस्थिति में जन जागरूकता महासम्मेलन का आदिवासी परंपरा अनुसार सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सफलतम आयोजन किया गया।
रॉबिनहुड के नाम से मशहूर जननायक टंट्या भील शहीद दिवस को सफल बनाने के लिए बड़ी संख्या में आदिवासियों ने हिस्सा लिया। मवासी समाज में जन जागरूकता लाने के लिए समाजसेवी कार्यकर्ताओं के द्वारा उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया गया। टंट्या भील के जीवन पर प्रकाश डाला गया और समाज को विकसित और संगठित बनाने के लिए रीति-रिवाज पूजा-पद्धति आदिवासी संस्कृति,कोरकू भाषा की रक्षा का वचन लेते हुए साक्षरता और नशा मुक्त समाज हो, टंट्या भील अमर रहे, रेंगा कोरकू अमर रहे, राजा भभूतसिंह कोरकू अमर रहे,गंजनसिंह कोरकू अमर रहे, अबुआ देशोंन अबुआ राज के उद्घोष के साथ कार्यक्रम का विधिवत रूप से समापन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्यारेलाल बोसम, अमीलाल बोसम,मंजू अठकोम,मतरलाल दर्शमा, दीनू दर्शमा, तुलाराम बेठे,लालसिंग भोपा,दुबेलाल लोबो, कैलास बोसम, सुनील शीलू, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।