भोपाल गोंडवाना लैंड न्यूज
देश में गुरुवार को इससे संक्रमित दो मरीजों की पुष्टि हुई केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दोनों मामले कर्नाटक में मिले हैं इनमें एक संक्रमित की उम्र 66 और दूसरे की 46 साल है एक मरीज के संपर्क में आज 5 लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उनक सैंपल जीमोन सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं सूत्रों के मुताबिक ओमिक्रांत संक्रमित दोनों मरीजों में से 66 वर्षीय मरीज नेहाल ही दक्षिण अफ्रीका की यात्रा की थी दूसरे मरीज का यात्रा इतिहास नहीं है वह हेल्थ वर्कर सूत्रों ने बताया 66 वर्षीय मरीज 27 नवंबर को यूएई चला गया यहां 20 नवंबर को भारत आया था और 7 दिन के बाद दुबई रवाना हो गया दक्षिण अफ्रीका से आने के बाद बेंगलुरु में उसका टेस्ट हुआ था उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन की क्षेत्रीय निर्देशक डॉक्टर पूनम खेत्रपाल सिने का दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र के ए जा पहले दो मांगते हैं आप में जुडी दुनिया को देखते हुए याह।
जिला कलेक्टर कार्यालय में प्रवेश करने वालों के लिए टीकाकृत होना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके तहत मुख्य व्दार पर गार्ड सहित वैक्सीनेशन टीम बेठाईगई है, जो यहां आनेेवालों के मोबाइल पर वेक्सीनेेशनश का प्रमाण पत्र देख कर ही उन्हें प्रवेश करने दे रही है प्रशासन ने चेतावनी दी है कि जिन्होंने दोनों दोस्त नहीं लगवाए हैं वह शीघ्रता करें अन्यथा आपदा प्रबंधन के तहत केस दर्ज होगा
प्रदेश में गुरुवार को कोरोना संक्रमित के 12 नए केस मिले इसमें भोपाल में सात इंदौर में 4 व जबलपुर जिले में एक नया मरीज सामने आया राज्य में संक्रमित प्रकरणों की संख्या 128 है