105 सीबीएसआई स्कूल है शहर में हमें मिशनरी के भी शामिल है
शहर के सीबीएसई से संबंधित स्कूलों में जिनमें मिशनरी स्कूल भी शामिल है उन्होंने पेरिटस की सहमति से ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लासेस हम अकेले संचालित होती रहेगी यानी जिन पेरेंट्स चाहते हैं कि उनकी क्लासेस ऑनलाइन संचालित हो उन्हें यह सुविधा भी मिलेगी शहर में करुणा के मरीज बढ़ रहे हैं ऑफलाइन व ऑनलाइन क्लासेस को लेकर पेरेंट्स असमंजस मैं है चर्चाओं के बीच स्कूलों ने इसे लेकर स्थिति स्पष्ट की है सहोदय कांप्लेक्स की क्लासेस का संचालन पेरेंट्स की सहमति के अनुसार किया जा रहा है उनके संगठन में संबंधित कार्मेल समेत मिशनरी स्कूलों मैं सऊदी कांप्लेक्स में अनुसार ही निर्णय जारी रहेगा।