अधिवक्ता संघ ने सौंपा ज्ञापन देवरी कला:- नवनिर्मित अनुविभागीय अधिकारी सह तहसीलदार कार्यालय भवन एवं परिसर में कार्य हेतु बैठने की व्यवस्था के संबंध में अधिवक्ता संघ ने ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि सह तहसीलदार कार्यालय का शुभारंभ हो गया है जिसमें आज दिनांक 30/11 /2021 तक माननीय महोदय द्वारा अधिवक्ता संघ, मुंशी, दस्तावेज लेखक, अर्जी नवीस, इत्यादि को न्यायालय कार्य करने हेतु भवन या परिसर में बैठने की जगह आवंटित नहीं की गई है। अतः माननीय से निवेदन है कि आवेदक गण को न्यायालीन कार्य में सहयोग हेतु वा रोजगार संचालन हेतु शीघ्र अति शीघ्र जगह निर्धारण करने की कृपा करें। ज्ञापन देने वालों में अधिवक्ता संघ अध्यक्ष कैलाश पटेल उपाध्यक्ष आलोक चौबे सचिव उमेश पलिया सह सचिव राजेश अहिरवार कोषाध्यक्ष आदित्य रावत ग्रंथपाल लीलाधर यादव सहित अधिवक्ता संघ मौजूद था।