भागवत कथा के आयोजन में रुचि समीर गुप्ता जी ने कहा कुछ लोग भटक गए हैं उनको सच्चाई के रास्ते उन लोगों को पुरानी कथाएं बिल्कुल भी नहीं मालूम 7 दिन से जो कथा मैं बहुत सारे शिक्षा मिल रही है क्या करना चाहिए आगे और कल युग चल रहा है कोबिट भी चल रहा है तो यह सारी चीजें कराने से अपना विस्तार हो और रुचि समीर गुप्ता जी ने कहा मैंने अपने ससुर जी की उनकी स्मृति लेकर आया है और रितेश गुप्ता जी ने कहा की उन्हें अंदर से बहुत सुकून और शांति और सच्चाई पर ऐसा लगता है कि कुछ भी नहीं है दुनिया में और सब कुछ अपन को अच्छा करना चाहिए भगवान के मार्गदर्शन पर हमें चलना चाहिए अभी तक अपन थोड़े से भटक रहे थे लेकिन उसको सुनने के बाद बहुत सारी चीजें सामने आई है ऐसा लगता है कि अब कुछ भी नहीं है जिंदगी में एक मार्गदर्शन है जो उसी को हमें फॉलो करना चाहिए।