मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी m.a. प्लांट टैक्सनॉमी विषय पर छह दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ सोमवार को प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने किया उन्होंने कहा पौधों में प्राण बसते हैं इसलिए देश के प्रत्येक व्यक्ति के लिए जरूरी है कि वह पौधरोपण करने के साथ ही उनकी प्रजाति के विषय में भी जानकारी अर्जित करें साथ ही कहा मप्र सरकार मानसरोवर यूनिवर्सिटी के उत्थान में सहभागिता के लिए हमेशा तैयार रहेगी कार्यशाला बॉटनिकल सर्वे ऑफ इंडिया एमपीपीएससी नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेस के संयुक्त तत्वावधान में किया गया बी एस आई के डायरेक्टर डॉ एए माऊ कला है इंटरनेट के इस युग में पौधों की सही पहचान करना आज रिचार्ज पर्सन्स के लिए चैलेंज बनता जा रहा है क्योंकि यहां जो सामग्री है वह विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार नहीं की जाती विक्रम बीवी के कुलपति अखिलेश कुमार पांडे ने कहा आयुर्वेद और फार्मेसी के क्षेत्र में भी पादप वर्गीकरण का विशेष महत्व है सही औषधि के निर्माण के लिए सही वक्त की पहचान बेहद जरूरी है मैं जवान यूनिवर्सिटी के प्रो.चांसलर गौरव तिवारी ने स्वागत भाषण दिया।