छावनी पठार में एक किशोरी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी मोबाइल फोन ज्यादा ऑपरेट करते रहने के कारण मां ने उसे समझाया था इसके बाद माता-पिता अपने अपने काम पर चले गए शाम को जब लौटे तो बेटी को फंदे पर लटका देख बिलखिरिया पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है ग्राम छावनी पठार निवासी सुनील अहिरवार के पास मजदूरी करते हैं एएआई सुरेश कुमार ने बताया कि माता-पिता के साथ 16 वर्षीय बेटी सरिता भी रहती है तीसरी तक पढ़ाई करने के बाद सरिता घर पर रहकर मां का हाथ बताती थी रोज की तरह माता-पिता काम पर जा रहे थे तभी मां की नजर बेटी पर पड़ी वहां मोबाइल फोन ऑपरेट कर रही थी इस बात पर माने उसे फोन ज्यादा इस्तेमाल न करने की सलाह दी शाम 5:00 बजे माता-पिता घर लौटे तो सरिता ने फांसी लगा दी थी इस सूचना पर पहुंची बिलखिरिया पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है