शाहपुरा पुलिस ने नाबालिग समेत चार शातिर नाकबजनो तो गिरफ्तार कर ₹400000 की चोरी का खुलासा किया है इनमें दो आरोपी के पास से पुलिस ने देसी पिस्टल देसी कट्टा और जिंदा कारतूस भी जब्त किए हैं आरोपियों एक बाइक चोरी भी कबूल की है पुलिस के मुताबिक सटीक सूचना के बाद स्वर्ण जयंती पार्क स्थित पुल के पास एक कट्टा एक पिस्टल और जिंदा कारतूस मिले आरोपियों ने कोलार रोड निकासी 20 वर्षीय भूपेंद्र रजक उर्फ एडी नगर और इंदिरा नगर शाहपुर निवासी 25 वर्षीय अजय वानखेडे शामिल है पूछताछ मैं दोनों ने अपने दो साथियों सहिल दिल में और एक नाबालिक के साथ मिलकर 3 नकबजनी और एक वाहन चोरी की करना कबूल की पुलिस ने चारों की निशानदेही पर सोने चांदी के जेवरात समेत करीब चालाक कमान जब्त किया है