धानुक समाज विकास संघ भारत एवं समग्र अनुसूचित जाति जनजाति संघ म.प्र के संयुक्त तत्वाधान में संविधान दिवस का आयोजन संविधान सभा की उद्देशिका की शपथ ली! कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. बी. पी. बंशल जी,मुख्य अतिथि अमृत बावीसा समग्र अनुसूचित जाति जनजाति संघ के अध्यक्ष, संचालन ओसले जी, संदीप वर्मा,रामराज मेहरा, शशि मेश्राम, सुनील वर्मा, श्याम सुंदर, धर्मेन्द्र वर्मा, प्रमोद बंसल व अन्य ने संविधान दिवस के उपलक्ष्य में सभी ने शपथ ली! श्री बंशल जी ने कहा कि संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है! हम संविधान की ताउम्र रक्षा करते रहेंगे! वही बावीसा जी ने कहा कि हमें सभी समाजों को समाहित करना चाहिए!