भोपाल आठ दुकान वागमुगलिया में संचालित निशा जनरल स्टोर मैं कल रात्रि में आग लगने से लाखों का माल जलकर खाक हो गया यह जानकारी दुकान की मालिक कविता राय ने दी कविता राय ने बताया कि समूह एवं अन्य लोगों से कर्जा लेकर यह दुकान मैंने संचालित की थी लेकिन कल रात्रि ठीक 9:00 बजे दुकान में अचानक आग लगने से सारा माल जलकर राख हो गया अब शासन एवं प्रशासन एवं क्षेत्रीय विधायक से उम्मीद है कि मुझे कुछ सहायता राशि प्रदान करें ताकि मैं दोबारा से अपना व्यवसाय चालू कर सकूं एवं समूह द्वारा जो लोन लिया गया है सरकार उसे माफ करवाएं ताकि मैं अपना जीवन पूर्ण रूप से जी सकूं दुकान में आग लगने से नुकसान के बाद मैं समूह की किस्त भरने में असमर्थ हूं क्योंकि मुझे अन्य लोगों का कर्जा भी देना है दुकान में कम से कम 8 से 10 लाख का माल जलकर राख हो गया जिससे मुझे काफी नुकसान हुआ है मेरी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है आप सभी से मेरा निवेदन है कि मेरी स्थिति को ध्यान रखते हुए शासन प्रशासन मेरी मदद के लिए आगे आए