कलेक्टर ने गोल्डमेडलिस्ट
सारिब को किया
सम्मानित
शहडोल । कलेक्टर कार्यालय के सोन सभाकक्ष में 20 एवं 21 नवंबर 2021 को बालाघाट में विभागीय शालेय राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें शासकीय रघुराज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 शहडोल में अध्ययनरत छात्र खिलाड़ी सारिब खान कक्षा 11वीं ने जूनियर आयु वर्ग में विजयी होकर गोल्ड मेडल प्राप्त कर विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन किया है। छात्र की उपलब्धि पर कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने सम्मानित किया।गौरतलब है कि कलेक्टर द्वारा छात्र खिलाड़ी को राज्य स्तर प्रतियोगिता की तैयारी हेतु राजेंद्र क्लब शहडोल स्थित सिंथेटिक कोर्ट खेल अभ्यास हेतु उपलब्ध कराया गया था।