मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के ज़ी टीवी कॉन्प्लेक्स स्थित झलकारी बाई की प्रतिमा के समक्ष अखिल भारतीय कोली समाज द्वारा धूमधाम से वीरांगना झलकारी बाई जयंती को मनाया इस अवसर पर अखिल भारतीय कोली समाज बलवंत सिंह शाक्य *श्री गणेश राम पंथी श्रीमती शीला दास विशेष रूप से उपस्थित थे इस कार्यक्रम में समाज के लगभग डेढ़ सौ महिला पुरुषों ने झलकारी बाई को अपने पुष्प अर्पित किए इस अवसर पर समाज द्वारा खीर वितरण का भी कार्यक्रम किया गया
कांपलेक्स स्थित वीरांगना झलकारी बाई की 191 वी जयंती समारोह में अश्विल भारतीय कोली समाज रजी. नई दिल्ली मध्य प्रदेश शाखा-भोपाल के प्रदेश अध्यक्ष बलवंत सिंह शाक्य की उपस्थिति
इसमें वीरांगना झलकारी बाई कोरी की विहगंभ मूर्ति . पर मालायापरण कर नमन करेंगे विरागना झलकारी जी ने कोली समाज के साथ शोध समूचे नारी समाज का गौरव बढ़ाया है हम बार-बार जानकारी जी के चरणों में नमन करते हुए समूचे नारी समाज का सम्मान करते हैं हमारे समाज के हर घर मैं अनेकों अनेक वीरागना झलकारी जी के नख्से कदम पर चलने को तैयार हैं और समाज सुधारक लिए किसी भी स्तर पर जाने के लिए तैयार हैं हम सब एक बार फिर वीरागना झलकारी बाई गोरी के जन्मदिन पर उनके चरणों में पुष्प अर्पित करते हुए बारंबार सिर नवाते हुए विक्रम नमन करते हैं झलकारी जी की जयंती समारोह में उपस्थित होने वालों में सर्वश्री बलवंत सिंह साहब के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम भकोरिया. एल.एन. के रसिया बी.एम.शाक्य ,श्रीमती ममता झिरवाने दुलीचंद जगन्नाथ कोली मनीराम शाक्य युवा अध्यक्ष भोपाल मुकेश शाक्य कैलाश पहलवान कबीर महासभा के कल्लूपंथी एवं नवल किशोर पंथी आदि सेकडो युवाओं एवं समाज बंधुओं ने वीरांगना झलकारी जी की प्रतिमा पर माला अर्पण पर धूमधाम से जन्मदिन मनाया