मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर पंधाना स्थित उनके गांव से विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी जो 4 दिसंबर को पातालपानी में पूर्ण होगी इस कार्यक्रम में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी यह यात्रा आजादी के 75 में महोत्सव पर मना रहे कार्यक्रम के तहत होगी क्योंकि पातालपानी टंट्या मामा का कार्यक्षेत्र रहा है
इस दौरान उन्होंने शोषण करने वालों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी उन्होंने अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे अंग्रेज टंट्या मामा से घबराते हो डरते जहां थे वही उनको रॉबिनहुड की उपाधि से भी नवाजा जाता था। वह एक अद्भुत योद्धा थे टंट्या मामा के पवित्र जन्म स्थान की माटी को कलश में लेकर यात्रा निकाली जाएगी यह यात्रा पंधाना से प्रारंभ होकर उनके गांव वर्धा से होते हुए खंडवा जिला होते हुए खरगोन खरगोन से बड़वानी बड़वानी से अलीराजपुर और अलीराजपुर से झाबुआ झाबुआ से धार और धार से इंदौर और इंदौर से होते हुए 4 दिसंबर को पातालपानी यह यात्रा पहुंचेगी। इस विशाल कार्यक्रम का आयोजन सरकार द्वारा आयोजित किया जाएगा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हनुवंतिया में जल महोत्सव का शुभारंभ करते हुए कहीं।