राष्ट्रपति ने किया स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के परिणामों का एलान,इंदौर ने फिर मारी बाजी,भोपाल सातवें नंबर पर

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर का एक बार फिर डंका बजा है इंदौर पाजी बार्बी देश भर में अव्वल आया है वर्ष 2017 से इंदौर देशभर में नंबर वन पर आ रहा है इस बार इंदौर ने सफाई का पंच लगा दिया सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज में भी इंदौर अब्बल रहा इसमें ₹120000000 का पुरस्कार मिला वही भोपाल नंबर 7 रहा है मध्य प्रदेश के नए शहरों ने अच्छी रेकिंग पाई मध्य प्रदेश को कुल 35 अवार्ड मिलेंगे पिछले साल मध्य प्रदेश को 27 पुरस्कार मिले थे 35 में से 21 पुरस्कार आज राष्ट्रीय कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रदान किए इंदौर के पांचवी पर आप रहने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का इंदौर अंदाज दिखा उन्होंने ट्वीट किया वाह भैया! छा गया अपना इंदौर….. दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति डॉक्टर रामनाथ कोविंद की मौजूदगी में विजेता शहरों और प्रदेशों को सम्मानित किया जा रहा है साल 2017 से इंदौर नंबर वन पोजीशन पर है लगातार पांचवीं बार उसे यह खिताब मिला है |

स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में प्रदेश को कुल 27 सम्मान मिले थे इसमें 18 शहर स्टार रेंटिंग और 9 शहर स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए थे इस बार कुल 35 अवार्ड मिल रहे हैं इनमें से 21 आवाज विज्ञान भवन में चल रहे राष्ट्रीय कार्यक्रम में मिल रहे हैं इंदौर नगर निगम द्वारा शहर के नागरिकों को सहयोग से घर-घर कचरा कलेक्शन गीला सूखा कचरे का पृथक्की‍करण टेलीफोन के शहद टॉयलेट एवं यूरिनल निर्माण तथा जिले सूखे कचरे के शत प्रतिशत प्रोसेसिंग सुनिश्र्चित की इंदौर में जनप्रतिनिधियों सामाजिक संगइसनो रेवासी बाजार एसोसिएशन एवं नागरिक को मीडिया नगर निगम इंदौर के सफाई कर्मियों अधिकारियों कर्मचारियों के सहयोग से बृहद जागरूकता अभियान इन 3 वर्षों में चलाया गया इससे शहर की आदत बदली और इंदौर लगातार देश का स्वच्छता शहर बनने का गौरव हासिल कर चुका है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *