धार में दहेज के लिए पत्नी शादी के दूसरे दिन ही दहेज मांगने वाले पति के खिलाफ पत्नी थाने पहुंच गई है। एमए पास पत्नी का कहना है कि 6 महीने पहले उसकी शादी हुई थी। शादी के दूसरे ही दिन उसने रंग दिखाना शुरू कर दिया। उसने और परिवारवालों ने दहेज में 10 लाख रुपए लाने की मांग की। उनकी प्रताड़ना से तंग आकर मंगलवार को पिता और भाई के साथ थाने पर पहुंची। पुलिस ने मामले में दहेज प्रताड़ना सहित अन्य धारा में प्रकरण दर्ज किया है।23 साल की युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 6 महीने पहले कुक्षी के रहने वाले प्रमीत शर्मा से हुई थी। शादी के समय करीब 5 लाख रुपए के सोने और चांदी के जेवर दिए थे। शादी के दूसरे ही दिन ही पति ने कार, टीवी, सोफा और 8 से 10 लाख रुपए नकदी की मांग कर डाली। उसने जब यह बात अपने सास-सुसर से कही तो उन्होंने बेटे का ही साथ दिया।
उनकी प्रताड़ना से तंग आकर वह अपने पिता के घर आ गई। उसे लेने जब कोई नहीं आया तो मजबूरी में उसने पति को कॉल किया। उसे लेने के लिए बुलाया। पति उसे साथ तो ले गया, लेकिन उसकी परेशानी बढ़ गई। परिवार में मौत होने पर महिला जब अपने पिता के घर आई तो दूसरी मर्तबा उसे लेने कोई नहीं आया। ऐसे में पति के परिवार को देखते हुए महिला एक बार फिर से ससुराल पहुंची। इस पर सास और ससुर ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने इस मामले में प्रमीत शर्मा, गौरीशंकर शर्मा, पुष्पा शर्मा, वैशाली पांडे के खिलाफ कार्रवाई की है। टीआई दिनेशसिंह चौहान ने बताया कि पीड़िता अपने पिता व भाई के साथ थाने पर पहुंची थी, पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।