आज युवा कांग्रेस द्वारा कांग्रेसमें प्रवक्ता चयन हेतु राष्ट्रीय स्तर की भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई “यंग इंडिया के बोल” प्रादेशिक स्तर के कार्यक्रम में संभागीय संयोजक’ मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस (सोशल मीडिया विभाग) के पूर्व प्रदेश सचिव संजय मिश्रा ने अपनी उपस्थिति दी एवं अपने भाषण दिए |
और उन्होंने कहा जिस दिन मध्य प्रदेश की सड़कें खामोश हो जाएंगी उस दिन से 230 सीटों वाली विधानसभा आवारा हो जाएगी, एवं शिवराज सरकार के खिलाफ उन्होंने कहा अपने हक अधिकार और वजूद को बचाने की लड़ाई लड़ने का यही सही समय है
-संजय मिश्रा
सम्भागीय संयोजक, म.प्र युवा कांग्रेस (सोसल मीडिया विभाग)
पूर्व प्रदेश सचिव, म.प्र युवा कांग्रेस