कांग्रेस विविधायक आरिफ मसूद पहुंचे थाने, एफआईआर की उठाई मांग

हमीदिया अस्‍पताल के बच्‍चा वार्ड में लगी आग को लेकर अब सियासत शुरू हो गई है। गुरूवार को दोषियों के खिलाफ एफआर कराने करने की मांग करने जा रहे विधायक आरिफ मसूद को कोहेफिजा पुलिस ने थाने के बाहर ही रोक दिया। बड़ी संख्‍या में समर्थ्‍को के साथ विधायक इारिफ मसूद ने राज्‍य सरकार के खिलाफ जमकर नारबाजी की। इसके बाद सीएसपी नागेंद्र पटेरिया ने मसूद को सीमित लोगों के साथ थने में प्रवेश दिया। इस दौरान बाहर बड़ी संख्‍या में मौजूद कार्यकर्ता अस्‍पताल प्रबंधन, मंत्री विश्‍वास सारंग और मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। कार्यकर्ताओं ने पीड़ि‍त परिवारों को राहत और प्‍याय देने की मागं भी उठाई।

चिकित्‍सा सचिव को हटाया, निशांत वरवड़े बने पदेन सचिव चिकित्‍सा शिक्षा

कमला नेहरू अस्‍पताल में अग्निकांड में 14 बच्‍चों की मौत की घ्‍टना के ताद राज्‍य शासन ने चिकित्‍सा शिक्षा विभाग में पदस्‍थ दो आईएएस अफसरों के कामकाज में बदलाव किया है। सचिव चिकित्‍सा शिक्षा अल्‍का श्रीवास्‍तव को हटा दिया गया है। श्रीमती श्रीवास्‍तव को सदस्‍य सचिव म्रप खाघ आयोग भेपाल पदस्‍थ किया है। आयूक्‍त चिकित्‍या शिाक्ष मप्र भोपाल निशांत वरवड़े को अपने वर्कमान कर्तव्‍यों के साथ पदेन सचिव चिकित्‍सा शिक्षा पदस्‍थ किया है। अब तक अलका श्रीवास्‍तव के पास सदस्‍य सचिव मप्र खाघ आयोग का अतिरिक्‍त प्रभार था। उल्‍लेखनीय हैकि इसके पहले तीन अध्किारियों का तबादला किया गया थाऔर उप यंत्री को निलबित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *