राजस्थान के बाड़मेर जिले मे बालोतरा-जोधपुर रोड पर बुधवार सुबह 10.25 बजे बस-ट्रेलर की भीषण भिड़ंत हो गई। ओवरटेक कर सामने से आ रहे ट्रेलर का डीजल टैंक फटने से दोनों में आग गई। इससे ट्रेलर चालक और बर के 11 सात्री जिंदा जल गए। र्मतकों में 5 महीने की बच्ची समेत 4 बच्चे भी हैं। करीब 38 यात्री घायल हैं। आग इतनी भयावह थी कि लोग चाहकर ळाी यात्रियों को नहीं बचा सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने र्मतकों के पारिजनों को 2-2 लाख, घायलो को 1-1 लाख रूपय की मदद की घोषणा की है।