बिना सरकारी सहायता के विवाह परिचय महासम्‍मेलन कार्यक्रम दिनांक 14 नवम्बतर 2021 को भोपाल में पहली बार

14 नवम्‍बर 2021 को भोपाल में पहली बार बौध्‍द ज्ञान एजुकेशन एवं समाज सेवा समिति भेपाल के अध्‍यक्ष अजय नारनवरे ने बताया कि दिनांक 14 नवम्‍बर 2021 को रीजनल साईंस सेंटर भोपाल में आयोजित भोपाल में पहली बार आयाजित किया जा रहा है।  जिसमें मध्‍य प्रदेश के विभिन्‍न जिलों से विवाह याग्‍य युवक युवती सम्मिलित होंगे और अपनी योग्‍यतानुसार अपने जीवन साथी का चयन कर सकेंगे। का पंजीयन किया जायेगा एवं युवक-युवती ही स्‍वयं मंच पर आकर अपना  परिचय देंगे। उक्‍त कार्यक्रम में युवक युवती अपने परिवारजनों के साथ सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर परिचय सम्‍मेलन में युवक युवतियों एवं उनके साथ आये रिश्‍कतेदारों के लिए भोजन व्‍यवस्‍था भी रहेगी। इस सम्‍मेलन। में रिश्‍ता तय होने पर पति-पत्नि को कारोना गाईडलाइन का पूर्ण पालन करते हुए कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित होगा।


            उक्‍त आयोजन में समिति के पदाधिकारी कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग करेंगें। इस कार्यक्रम में कई गणमान्‍य व्‍यक्ति, समाज सेवी उपस्थित रहेंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *