मंगलवारा थाना क्षेत्र स्थित टॉकीज में शनिवार देर रात उस समय हंगामा गया, जब एक युवती ने मनचले की थिएटर के अंदर चप्पल से पिटाई कर दी। थिएटर में फिल्म सूर्यवंशी का आखिरी शो चल रहा था। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
सूत्रों के अनुसार पुराने शहर की एक ताकत में शनिवार रात आखिरी शो चल रहा था तो खत्म होने से पहले सामने की सीट पर बैठे मनचले ने युवती से अश्लील हरकत कर दी। युवती का कहना है कि वह उसे काफी देर से बर्दाश्त कर रही थी, लेकिन जब उसने मारपीट शुरू कर दी। तो खत्म होते ही थिएटर की लाइटर शुरू हुई और भीड़ ने भी युवक पर हाथ साफ करने शुरू कर दिए। मारपीट यहीं पर नहीं थमी। थिएटर के बाहर गेट पर भी मनचले से मारपीट हुई। हालांकि बाद में युवक के दोस्त वहां पहुंच गए और उन्होंने खुद माफी मांगते हुए मनचले साथी से भी युवती के सामने माफी का प्रस्ताव रखा इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचने से बच गया।