वन मंडल ओबैदुल्लागंज की रेंज गौरव गंज की सर्किल धामधूसर तारानगर के पास बाद में भैंस का शिकार किया ग्रामीण अमृत सिंह एवं बालू भाई ने बताया कि क्षेत्र में बाघ घूम रहा है और पशुओं को शिकार बना रहा है लेकिन वन विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं जबकि जंगलों के किनारे फेगिंग करने की आवश्यकता है जिससे जंगली जानवर गांव में ना आए ग्रामीण अमृत सिंह एवं बालू भाई ने बताया कि मंडल ओबैदुल्लागंज मैं बरखेड़ा रेंज गोहरगंज फ्रेंच, चिकलोद रेंज, केलाबाड़ी बड़ी रेंज में दीपावली पर शिकारी लकड़ी चोर और अवैध उत्खनन करने वाले सक्रिय हैं डीएफओकी शिकायत मिली है इससे दिखाता हूं।