पर्यावरण बचाओ अभियानने भोपाल के पर्यावरण प्रेमियों को “प्लागरन’ के लिए आमंत्रित किया

कलियासोत नदी को बचाने पर्यावरण बचाओ अभियानने भोपाल के पर्यावरण प्रेमियों को “प्लागरन’ के लिए आमंत्रित किया था। इस दौरान सुबह 7 बजे से 8.30 बजे तक कलियासोत नदी को गंदगी,पॉलीथिन और अतिक्रमण मुक्त करने के लिए श्रमदान से पॉलीथिन,गुटका, तम्बाकू, स्नेक्स रैपर्स, जूते, चप्पल , शराब और पानी के बॉटल आदि एकत्र किए गये।यह उल्लेखनीय है कि यह कलियासोत नदी को बचाने के लिए पर्यावरण बचाओ अभियान द्वारा कई स्थानों पर श्रमदान का आयोजन किया जा रहा है।पर्यावरण बचाओ अभियान के शरद सिंह कुमरे ने बताया कि भोपाल को साफ, स्वच्छ और हराभरा बनाने के लिए श्रमदान जारी रहेगा। कुमरे ने बताया कि स्वच्छता अभियान से कई लोग जुड़ रहे हैं। बरखेड़ा क्षेत्र में भी श्रमदान हुआ जिसमें कई पर्यावरण प्रेमियों ने भाग लिया।आज के आयोजन में


रमेश वंजारी,डॉ रचना डेविड, आर. एन. ठाकुर,जयसिंह ठाकुर, आकाश मिश्रा,मन्नत सोसल वेलफेयर से अंजिता सबलोक, अमित,अल्पना झा ,अनुपम खरे,विवेक सक्सेना, सूर्यप्रताप सिंह कुमरे, राज्यवर्धन कुमरे,रुचि दिलबागी, उमा जैन,
उज्जवल भूमि संस्था के सदस्य।*
प्रदीप कुमार कुशवाहा ,हिमांशु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *