ओपी राजभर ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी ने 2017 में पिछड़ा सीएम बनाने की बात कही थी, लेकिन उत्तराखंडी को सीएम बना दिया और केशव प्रसाद मौर्य देखते ही रह गए. राजभर ने आगे कहा कि बीजेपी में जितने भी पिछड़े लोग हैं वो सब मिलकर पीएम मोदी और अमित शाह से मिलकर मांग करें कि यूपी में किसी पिछड़े को सीएम पद के लिए ऐलान करें. उन्होंने कहा कि भाजपा को 2022 में जमीन में दफन कर दूंगा और अखिलेश को सीएम बना दूंगा
2022 में ज़मीन में दफ़ना दूंगा के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता साक्षी दिवाकर ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सुर्खियों में बने रहने के लिए ओपी राजभर ऐसी शर्मनाक बयानबाजी कर रहे हैं. इससे उनकी बौखलाहट साफ नजर आती है उन्हें एहसास हो चुका है कि 2022 में जनता एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनाने जा रही है. वो जनप्रतिनिधि और पूर्व मंत्री हैं और ऐसी शर्मनाक बयान बाजी किसी को शोभा नही देती है|
ओम प्रकाश राजभर ने यूपी के डिप्टी सीएम पर जोरदार हमला करते हुए एक विवादित बयान दिया है. ओपी राजभर ने बीजेपी में पिछड़े नेताओं की भी चुनौती देते हुए कहा है कि अगर हिम्मत है तो केशव प्रसाद मौर्य जातिगणना पर बोलकर दिखाएं. भाजपा उनको हटा देगी.
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले समाजावादी पार्टी के साथ गंठबंधन करने के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर अब खुलकर प्रचार कर रहे हैं. राजभर खुलकर बीजेपी का विरोध कर रहे हैं और अखिलेश यादव को फिर से मुख्यमंत्री बनने का दावा कर रहे हैं.
ओम प्रकाश राजभर एक भारतीय राजनीतिज्ञ और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष हैं। वह उत्तर प्रदेश के जहूराबाद निर्वाचन क्षेत्र से 17वीं विधान सभा के सदस्य हैं। वह एकता मंच गठबंधन के नेता हैं, जिसमें एसबीएसपी एक सदस्य है। विकिपीडिया
जन्म: 15 सितंबर 1962 (आयु 59 वर्ष), वाराणसी
राष्ट्रीयता: भारतीय
पार्टी: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी
पिछला कार्यालय: उत्तर प्रदेश के पिछड़ा कल्याण मंत्री (2017-2019)
निवास: जहूराबाद, उत्तर प्रदेश
ओम प्रकाश राजभर ने यूपी के डिप्टी सीएम पर जोरदार हमला करते हुए एक विवादित बयान दिया है. राजभर ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जमीन में दफन कर दूंगा और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनवाऊंगा. इसके अलावा ओपी राजभर ने बीजेपी में पिछड़े नेताओं की भी चुनौती देते हुए कहा है कि अगर हिम्मत है तो केशव प्रसाद मौर्य जातिगणना पर बोलकर दिखाएं. भाजपा उनको हटा देग
यह वही राजभर है जो जो कल तक कहते थे कि अपनी मां बहन बेटी को सुरक्षित देखना चाहते हैं तो सपा को वोट मत दीजिए. लेकिन आज अपनी व्यक्तिगत मंशा पूरी करने के लिए हर दिन नए नए गठबंधन से जुड़ते नजर आ रहे हैं.अब जनता उनका असली चेहरा पहचान चुकी है उनका दोगला रूप के सामने आ चुका है. 2022 में जनता उनको समर्थन ना देकर, वोट ना देकर उनकी राजनीति को जमीन में दफनाने का काम करेगी.
मालूम हो कि केशव प्रसाद मौर्य ने बांदा जेल में बंद माफिया मुख़्तार अंसारी को समर्थन देने के मुद्दे पर ओमप्रकाश राजभर पर हमला बोलते हुए उन्हें वोट कटवा बताया था