छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार खेड़ा गांव में रहने वाले दो भाई शिवनाथ और शिवराम की अनोखी जोड़ी अब शायद ही देखने को मिले क्योंकि शनिवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ जाने के कारण दोनों की मृत्यु हो गई संदिग्ध परिस्थितियों में हुई इस मौत की वजह से पुलिस भी इस घटनाक्रम की जांच कर रही है शिवराम और शिवनाथ के घरवालों के मुताबिक बीती रात दोनों भाइयों को तेज बुखार हुआ था । सुबह जब घरवाले इनके कमरे में पहुंचे तो दोनों सगे भाइयों की मौत हो चुकी थी क्योंकि वह दोनों एक दूसरे से जुड़े हुए थे परंतु वही गांव वालों में यह चर्चा भी चल रही है कि दोनों भाइयों ने शायद खुदकुशी कर ली है। दोनों की उम्र लगभग 20 साल थी 2001 में दिसंबर माह में जन्मे शिवनाथ और शिवराम शरीर से जुड़े हुए थे इसके साथ ही दोनों के 2 धन दो शेर चार हाथ और दो पैर थे शरीर के साथ सब कुछ होते हुए भी सिर्फ दो पैर भाइयों के साथ का एक चुनाव था एक साथी शिवराम और शिवनाथ अपने सारे काम किया कर लेते थे दोनों का जोड़ा होना शरीर का एक साथ काम करता था इस वजह से इन्हें दो जिस्म एक जान भी देश और दुनिया में कहा जाता था