बैतूल| ग्राम खापा (पंचायत साई खं सहीडारा) में 25 हितग्राही पोल्ट्री फार्म बने पर पशुपालन विभाग द्वारा अधूरी राशि ही डाली गयीं तथा पैसे के सम्बंध में पशुपालन विभाग के डॉक्टर चौहान से महिलाओं ने पूछा कि हमारी बकाया राशि नही आया, तब डॉक्टर चौहान ने महिलाओं को गोंड गवार अभद्र भाषा का प्रयोग और बैंक पासबुक फेक दिया |
इस संबंध में कलेक्टर महोदय को मंगलवार कलेक्टर जनसुनवाई के माध्यम से आवेदन दिया ज्ञापन दिया और उचित कार्यवाही की मांग की और अधूरी राशि दिलवाने की मांग की जिसमे ग्राम खापा की 25 हितग्राही महिलाएं एवं गाँव के अन्य लोग उपस्थित थे |