सरकार से बातचीत के बाद कंपनी राजी, अंतिम फैसला आना बाकी
गुुजरात की फार्मा कंंपनी जायडस कैैैडिला कोरोना वैक्सीन की कीमत 265 रूपए प्रति खराक कम करने पर राजी हो गई है, लेकिन इस पर अंतिम फैसला आना बाकी है। सूत्रों ने रविवार को असकी जानकारी दी। घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कंंपनी और सरकार के बीच बातचीत के बाद प्रत्येेक खुराक की कीमत को घटाकर 358 रूपए करनेेका फैसला किया है, जिसमें 93 रूपए का एक कडस्पोजेबल जेट एप्लीटर का दाम भी शामिल है। दरअसल, सुई-मुक्त ZyCv-D वैैैैक्सीन की डोज के लिए 93 रूपए का एक कडस्पोजेबल दर्द रहति जेट एप्लीकेटर की दरकार हाती है। यानी की एप्लीकेटर की दरकार हौती है। यानी की अब वैक्सीन की एक खुराक की कीमत 358 (265+93) रूपए हाेेेगी।
तीन ख्राक इस तरह दी जाएगी
जॉयकोव डी की तीन खुराक के 28 दिन बाद दूसरी और 56 दिन बाद तीसरी। सुत्रों ने बताया कि कीमत को लेकर सरकार और कंपनी के बीच है। पिछली बार गुरूवार को चर्चा हुई थी।