मध्यप्रदेश का 66वां स्थापना दिवस मप्र उत्सव 1 नवंंबर को ‘ आत्मपिर्भर मध्यप्रदेश ‘ की थीम पर मनाया जाएगा। स्थापना दिवस का राज्य स्तरीय समारोोह शाम 6.30 बजे से लाल परेड ग्रा्उंड पर आयोजित किया जाएगा ।बाॅॅॅॅॅॅलीवुड के प्रसिध्द पार्व्श्र गायक मोहित चौहान समारोह के आर्कषण का मुख्य केंद्र होंगेे। वे अपनी आर्केस्ट्रा टीम के साथ संगीतमय प्रस्तुति देंगे। साथ ही आत्मनिर्भर मप्र की थीम पर दिल्ली की प्रसिध्द कोरियोग्राफर मैत्री पहाड़ी के निर्देशन में करीब 275 साथी कलाकारोंं की समवेेत नृत्य-नाट्य की प्रस्तुति होगी। उप निर्वाचन वाले जिलों को छोड़कर सभी जिला मुख्यालयों पर समाराेेह आयोजित किए जाएंगेे। इनमें गायन,वादन नृत्य, वाद-विवाद प्रतियोगिता, मैराथन दैैैड , रैली , प्रभात फेरी आदि कार्यक्रम होंगे।
जिला मुख्यालय स्थित प्रमुख शासकीय भवनों और ऐतिहासिक इमारतों पर 1 नवंबर की रात्रि लाटिंंग की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैैैैहान ने मप्र की स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियाें को शुभकामनाएं दी हैं।