प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 20 शिखर बैठक में शामिल होने के लिए इटली पहुंचे गए हैं पीएम मोदी 5 दिन की विदेश यात्रा पर है इटली के बाद स्कॉटलैंड के ग्लास्गो जाएंगे और जलवायु परिवर्तन से जुड़े एक महत्वपूर्ण सम्मेलन में भी शामिल होंगे मोदी ने यूरोपीय संघ के वरिष्ठ नेताओं के साथ शुक्रवार को संयुक्त बैठक ही है
बैठक में यूरोपीय काउंसिल के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेन कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वान डेयर लेयेन शामिल हुए इन्होंने पृथ्वी को बेहतर बनाने के उद्देश्य से आर्थिक और लोगों के बीच परस्पर रिश्तो को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की मोदी की जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए यहां पहुंचने के बाद यहां पहली अधिकारिक बैठक है इससे पहले इटली पहुंचने पर मोदी का भव्य स्वागत हुआ वहां मौजूद कुछ भारतीय लोगों ने पीएम मोदी से मुलाकात की और संस्कृत श्लोक भी पढ़े इस दौरान भारत माता की जय के नारे भी लगे।
इटली में होने वाली आठवीं जी 20 बैठक का विषय बैठक का विषय जनता पृथ्वी और समृद्धि (पीपल, प्लेनेट, प्रास्पैरिटी) है। पिछले साल संगठन की शिखर बैठक कोरोनावायरस के कारण वर्चुअल हुई थी उसकी मेजवानी सऊदी अरब ने की थी इससे पहले जून 2019 में जापान के ओसाका में हुई जी-20 बैठक में पीएम मोदी ने व्यक्तिगत तौर पर भाग लिया था यह विषय आयुक्त राष्ट्र के सतत विकास के एजेंडा 2030 पर आधारित है