संभव सिंह श्याम (चीफ एडीटर) गोंडवाना न्यूज
मैंने पत्रकारिता के क्षेत्र में विगत 10-12 वर्षो का जो अनुभव महसूस और एहसास किया है। पत्रकारिता के क्षेत्र मेे जो गिरावट देखी-समझी है वह पीत-पत्रकारिता एवं पेड न्यूूज के रूप में तब्दील होती नजर जहां आती है वही राजनैतिक दलो और सरकारो (सत्ताधीशो) की गुलामी करती नतमस्तक करती दिखाई पडती है। जन, समाज के उत्थातन का नामोनिशान सांप्रदायिक समभाव कहीं नहीं है। खासकर आदिवासी समाज को लेकर पत्रकारिता को जितना ध्याान दिया जाना चाहिए था वह नहीं दिया गया। सरकारो समाज में कई योजनाओ का प्रचार-प्रसार विकास के रूप में किया गया मगर सतह पर अधिकांश नदारत ही है। इसीलिए मैंने गोंडवाना लैंड न्यूज के माध्यम से आदिवासी एवं सामान्य समाज एवं दमित-दलित समाज की आवाज को चैनल के माध्यम से सरकार और संगठनो के समक्ष रखकर जन आंदोलन देश के समग्र विकास में सहयोग के लिए प्रारंभ किया है। इसमें देश के सभी बुद्धिजीवियो और प्रबुद्धजनो के सहयोग की अपेक्षा रखता हूँ।
संभव सिंह श्याम (चीफ एडीटर)
उप-संपादक
अजय कुमार श्या म (Ajay Kumar Shyam) – भोपाल
चन्द्रण शेखर धुर्वे (Chandr Shekhar Dhurway)- मण्डचला
राम बक्सद भारती (R.B. Bharti)- सीहोर
ओम प्रकाश धुर्वे (Om Prakash Dhurway) – भोपाल
भारती श्याम धुर्वे (Bharti Shyam Dhurway) – भोपाल
राम कृष्ण् धुर्वे (Ram Krishn Dhurway) – डिण्डो्री
संदीप तेकाम (Sandeep Tekam) – भोपाल
दुर्गेश ठाकुर (Durgesh Thakur ) – भोपाल
आर.डी.रजक (R.D. Rajak) – सागर
सरमन श्याम (Sarman Shyam) – जबलपूर
एम जी सरवर(M G SARWAR) – भोपाल
SACHIN RAI – ALL OVER THE WORLD