ड्रग्‍स मामले में 25 दिन बाद आर्यन को शर्तो के साथ मिली जमानत, वानखेड़े को राहत

क्रूज ड्रग्‍स केस में मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद आर्यन खान को गिरफ्तारी के 25 दिन बाद 26 वेेंं दिन हाईकोर्ट से जमानत मिल गई हैै।2 नवंंबर को उनके पिता शाहरूख के लिए एडवांस बर्थडे गिफ्ट माना जा सकता हैै। वे अब बेटे आर्यन के साथ बर्थडे तना पाएंगे ।कोर्ट ने आर्यन के अलावा मुनमुन धतीचा और अरबाज मर्चेंट को भी जमानत दे दी है। हांलाक‍ि अदालत से आदेेेश की कापी न मिलने के कारण तीनों को शुक्रवार या शानिवार तक रिहा किया जाए्गाा। कोर्ट जमानत देते समय 7 शर्तें तय की हैै। इनमें से किसी को भी नहीेंं मानने पर जमानत रद्द हो सकती है। गुरूवार को बाम्‍बे हाईकोर्ट मेंं दोपहर 3 बजे सुुनवाई शुुरू है। शाम करीब 4.45 बजे कोर्ट नेे इस मामले में फैसला सुनाया। आरोपियों की जमानत का विरोध करते हुुए ए्ड‍ि‍शनल सालिसि जनरल अनिल सिहं नेे आरापियाें को जमानत दे दी। एनसीबी की तरफ सेे कहा कि आर्यन को जमानत मिलने पर सबूरों से छेड़छाड़ की जा सकती है।

आर्यन पिछले कुछ सालों से रेगुलर ड्रेस ले रहे हैं रिकॉर्ड से पता चलता है कि वे कई लोगों को ड्रग्स उपलब्ध कराते रहे जिस तादाद में वृक्ष की मात्रा मिली है उससे साफ है कि वे ड्रग स्‍मगलरोें के कांटेक्ट में रहे हैं बुधवार को हाईकोर्ट ने कहा था कि यदि 1 घंटे में एलसीडी दलीलें कर लेती है तो गुरुवार को ही इस मामले में फैसला ले लिया जाएगा इससे पहले 2 दिन तक हुई सुनवाई के दौरान आर्यन खान उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमीचा के व‍कीलों ने अपना पक्ष रखा। जानकारी मिलपने केे बाद नेे प्रशंसक उन्‍हेेंं बधाई देनेे मंन्‍नत पहुंचे। कोर्ट के आदेश की कापी मिलनेे केे बाद ही शुक्रवार या शनिवार को तीनोंं आर्यन, आरबाज,मुनमन जेेल से बाहर निबील पाएंगे। इससे पूूूूूूूूूर्ण सेशंस काेेेर्ट नेे दो बार आर्यन खान की बेेेल याचिका खारिज की थी। आर्यन की जमानत याचिका पर लगातार तीन दिन सुुनवाई करने के बाद बाम्‍बे हाईकोर्ट ने गुरूवार को उन्‍हें बेल देने का फैसला किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *