दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गाले में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपना दबदबा बना लिया है। टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने शतक ठोक दिया है। ख्वाजा भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पूरी तरफ फ्लॉप रहे थे।ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने टेस्ट क्रिकेट में 16वां शतक ठोक दिया है। 49वें ओवर में असिथा फर्नांडो की गेंद पर उन्होंने अपना शतक पूरा किया। 135 गेंदों पर 8 चौके और एक छक्के की मदद से वह शतक तक पहुंचे।
![](https://gondwanalandnews.com/wp-content/uploads/2025/01/images-10.jpeg)
उन्होंने टेस्ट में 16 मैचों के बाद शतक लगाया है। 38 साल के ख्वाजा को टीम से ड्रॉप करने की मांग होने लगी थी ऑस्ट्रेलिया ने अपने घरेलू मैदान पर 22 नवंबर से 7 जनवरी तक 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी। उस सीरीज में उस्मान ख्वाजा 10 पारियों में सिर्फ 184 रन बना पाए थे। उनका औसत सिर्फ 20.44 का था। इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने उन्हें खूब परेशान किया था।