मौनी अमावस्या पर प्रयागराज महाकुंभमें गंगा स्नान के बाद वाराणसी, अयोध्या और चित्रकूट में भी जबरदस्त भीड़ है। काशी के घाटों पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं का आना लगातार जारी है। महाकुंभ में भगदड़ की घटना के बाद काशी में पुलिस-प्रशासन के अधिकारी अलर्ट हो गए हैं। सुबह सवेरे ही अधिकारियों ने शहर में भीड़ वाले स्थानों पर पहुंचकर व्यवस्था को संभाला।चित्रकूट में लाखों श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी में पुण्य की डुबकी लगाने के साथ पूजन अर्चना कर दान कर रहे हैं। हालांकि भगदड़ के बाद सीमा से वाहनों का प्रवेश बंद है। ऐसे में चित्रकूट में भरतकूप से प्रयागराज के बरगढ़ बॉर्डर कर 30 हजार से अधिक वाहन फंसे हैं।
![](https://gondwanalandnews.com/wp-content/uploads/2025/01/download-2025-01-29T165621.267.jpeg)
प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के बाद सीमा से वाहनों का प्रवेश बंद है। ऐसे में चित्रकूट में भरतकूप से प्रयागराज के बरगढ़ बॉर्डर कर 30 हजार से अधिक वाहन फंसे हैं। ट्रैफिक कंट्रोल में डीआईजी अजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी लगे हैं।