नई दिल्ली से बीजिंग के बीच सीधी हवाई सेवाओं की बहाली पर भी सहमति बनी है। इसके साथ ही दोनों पक्षों ने ट्रांस बॉर्डर नदियों के आंकड़ों को लेकर भी विशेषज्ञों की ओर से होने वाली चर्चा को जल्द शुरू करने पर सहमति जताई है।चीन और भारत के बीच मीडिया और थिंक टैंक के विचारों के संवा के साथ पीपल टू पीपल कनेक्टिविटी को प्रोमोट करने पर भी सहमति बनी। भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार भारत और चीन ने 2025 की गर्मियों में कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू करने का फैसला किया है। हाल ही में बीजिंग में विदेश सचिव विक्रम मिस्री की चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ बैठक के बाद घोषणा की।