मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार उच्चतर-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। जहां तीन-चार दिन कड़ाके की ठंड देखने को मिली पचमढ़ी का तापमान जीरो डिग्री तक लुढ़क गया वहीं दो-तीन दिन कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी। 11 और 12 जनवरी को ग्वालियर, चंबल, रीवा, सागर और जबलपुर संभाग के जिलों में बूंदाबांदी होने के आसार है। वहीं, कोहरा भी रहेगा। 13 जनवरी से कड़ाके की ठंड का दौर फिर शुरू होगा।