5 मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-1 से हराया। सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर प्लेयर्स का बल्ला नहीं चला। रोहित ने जहां 3 मुकाबलों में 31 रन तो वहीं विराट ने 5 टेस्ट की 9 पारियों में 190 रन बनाए। इसमें 1 शतक भी शामिल है।चाहे विराट हो या रोहित। कोई भी खिलाड़ी खेल से बड़ा नहीं है। भले ही वे अपने मन में सोचते हों कि वे सुपरस्टार हैं। यदि आप सीनियर खिलाड़ियों को दौरे पर ले जाना चाहते हैं, तो आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि वे इंग्लैंड सीरीज से पहले काउंटी क्रिकेट खेलें।”5 मुकाबलों में विराट ने 1 शतक की मदद से 190 रन बनाए। दूसरी ओर रोहित शर्मा ने 3 मैच में 31 रन ही बनाए।