भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के दो मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार (6 जनवरी) को बताया कि कर्नाटक के बेंगलुरु में दो शिशु इस वायरस से संक्रमित पाए गए। गुजरात में भी एक मामले की अपुष्ट सूचना है। चीन में HMPV के मामलों में उछाल के कारण अस्पतालों में भीड़भाड़ बढ़ गई है और व्यापक प्रकोप की आशंका है। सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण पैदा करने वाले सांस के इस वायरस का पिछले साल मलेशिया में भी पता चला था।