गोंड समाज महासभा सर्किल कमेटी उगली ने थाना प्रभारी उगली को सौंपा ज्ञापन”


गोंड समाज महासभा सर्किल कमेटी उगली के सचिव देवेन्द्र उइके ने बताया की ज्ञापन में मीत (मीत-बदलेगी दुनिया की रीत ) जी टी वी , सीरियल में गोंड जनजाति के प्रति सार्वजनिक रूप से घृणा का भाव प्रस्तुत किया गया है, जिसमें सीरियल के निर्देशक, निर्माता और पात्रों के द्वारा कहा है कि “मैं नहीं चाहती कि इस घर की बहू गोंड,गंवार और जोकर बनके घूमें” गोंडों की तुलना गंवार ,जोकर आदि से किया जाना गोंड जाति के प्रति सार्वजनिक रूप से समाज में घृणा और अपमान की भावना रोपित करना है, इस घटना से भारत की संपूर्ण गोंड जनजाति अपमान महसूस कर रही है, और आक्रोशित हैं, गोंड समाज महासभा सर्किल कमेटी उगली तह-केवलारी जिला सिवनी उक्त सीरियल के निर्देशक निर्माता और पात्रों पर अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है और शीघ्र कार्यवाही नहीं करने पर गोंड समाज, संगठन उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है, साथ ही उगली क्षेत्र में आदमखोर शेर,बाघ के आतंक से कुछ ग्रामीण लोगों को जान गंवानी पड़ी है, आमजन भयभीत हैं, के संबंध में मृतक आश्रितों को मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि ४.०० लाख से बढ़ाकर १०.०० लाख रुपए करने और परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी देने, और ग्राम पीपरदौन,कोपीझोला,पांडिवाड़ा, मोहगांव,चिरई डोंगरी, रतनपुर आदि से स्कूल पढ़ने वाले बच्चों को भी स्कूल पढ़ने आने में शेर बाघ के आतंक से भयभीत नहीं, जान-माल का खतरा बना रहता है, इन्हें स्कूली बस सुविधा उपलब्ध कराने की मांग भी की गई है, तथा ग्राम पीपरदौन से छुई तक, ग्राम उगली से गोरखपुर से खामी,सारसडोल तक पक्की सड़क मय पुलिया सहित निर्माण करने, की मांग मध्यप्रदेश शासन के राज्यपाल, मुख्यमंत्री से ज्ञापन में की गई है।


ज्ञापन उगली थाना प्रभारी एस एस भारद्वाज को सौंपते समय गोडं समाज महासभा म‌‌.प्र. के प्रदेश अध्यक्ष तिरुमाल बी एस परतेती एवं जिला उपा. तिरुमाल ठाकुर वीरेंद्र राज सिंह (जिला पंचा.सदस्य सिवनी), केवलारी ब्लाक कार्यवाहक अध्यक्ष महेन्द्र सिंह परते,गोडं समाज महासभा सर्किल कमेटी उगली अध्यक्ष जगदीश प्रसाद परते जी कार्य वाहक अध्यक्ष ठाकुर रविंद उइके सचिव देवेंद्र उइके कोषा अध्यक्ष संग्राम सिंह भलावी उगली सेक्टर अध्यक्ष तिरुमाल सहत लाल सरूते सचिव नरेन्द्र उइके सेक्टर कमेटी सरेखा , पांडिया छपारा सेक्टर कमेटी अध्यक्ष शाह सिंह उइके ,सचिव राधेश्याम उइके सेक्टर कमेटी, प्रहलाद सिंह उइके,डी एस तेकाम,नंदकिशोर मरकाम,बंटी वरकड़े सरपंच ,रतन सिंह उइके, अनिल परते, ओंकार सिंह मर्सकोले, प्रहलाद सिंह धुर्वे,पांडिया छपारा, उगली, सरेखा कलां, समस्त ग्राम कमेटी अध्यक्ष सहित क्षेत्र के वरिषट सदस्य, करतार सिंह उइके, मो.शाबीर अंसारी उगली समाज सेवी,रमेश देशमुख सरपंच नसीपुर , आनद भगत सरपंच उगली सहित सैकड़ों क्षेत्रीय गणमान्य नागरिको की रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *