भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेला जा रहा टेस्ट अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। अगर भारतीय टीम को मेलबर्न टेस्ट जीतना है को आखिरी सबसे पहले कंगारू टीम को शुरुआत में ही ऑलआउट करना होगा। ऐसे में भारत को जीत के लिए 340-350 रन का टारगेट मिल सकता है। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों को पूरे दिन में इस टारगेट को आसानी से चेज करना होगा।चौथे दिन स्टंप तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 9 विकेट खोकर 228 रन बना लिए हैं। कंगारू टीम के पास अभी 333 रन की बढ़त है।ऐसे में आखिरी दिन मैच किसी भी करवट बैठ सकता है। ऑस्ट्रेलिया टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना सकती है। 5वें दिन मैच ड्रॉ भी हो सकता है। इसके अलावा भारतीय टीम भी आखिरी दिन मेलबर्न फतेह कर सकती है।