दो दिन तक तेज बारिश ओले के बाद रविवार को कई जिलों में बदल छाए रहे,

दिसंबर माह में दो प्रकार के मौसम देखने को मिले जहां माह की शुरुआती दौर में कड़ाके की ठंड देखने को मिली वहीं आखिरी सप्ताह में बारिश और ओले देखने को मिले और तापमान में काफी बढ़ोतरी देखी गई। अब एक बार फिर से कड़ाके की ठंड देखने को मिलेगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि नए साल 2025 जनवरी माह में कड़ाके की ठंड पड़ेगी और शीतलहर भी चलेगी। प्रदेश में दो दिन मावठा गिरा। अब अगले तीन दिन उज्जैन, ग्वालियर और चंबल में कोहरा रहेगा। रविवार को राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में बादल छाए रहे। साथी ठंडी हवाएं भी चलती रही।

जिससे दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। उज्जैन का दिन में अधिकत तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी प्रकार धार और नवगांव 20 डिग्री, रतलान 20.5 डिग्री, टीनगढ़ 20.7 डिग्री, पचमढ़ी 20.8 डिग्री, और भोपाल का 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नए साल में शीत लहर चलेगी जिससे कड़ाके की ठंड पडे़गी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *