मध्य प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हो रही है, अगले तीन दिनों के लिए मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट,

 शुक्रवार की रात से ही भोपाल में रुक-रुककर बारिश हो रही है। भोपाल के कई इलाकों में सुबह से तेज हवाएं चल रही थी। साथ ही कुछ इलाकों में ओले गिरे हैं। दोपहर 12 बजे के बाद तेज बारिश हुई है। आधा घंटे से अधिक वक्त तक बारिश होते रही है।  इसके साथ ही किसान मंडियों में बिक्री के लिए आए अनाज को नुकसान पहुंचा है। किसानों के पास बारिश के बचाने के कोई उपाय नहीं थे। अचानक हुई बारिश की वजह से जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है।इसके बाद दिन के तापमान में अधिक गिरावट देखने को मिली है। इसके साथ ही एमपी के अन्य जिलों में भी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है।

भोपाल, रायसेन, दमोह, रीवा, मऊगंज, चित्रकूट, मैहर, बैतूल, सीहोर, विदिशा, सांची, ओंकारेश्वर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, भिंड, सीधी, सिंगरौली, बांधवगढ़, शहडोल और अनूपपुर में भी मौसम खराब रहेगा और बारिश हो सकती है। इन जिलों में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *