बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के चौथे टेस्‍ट में भारतीय ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी ने शतक लगाया,

बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी 2024 का चौथा टेस्‍ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। मुकाबले के तीसरे दिन नीतीश रेड्डी ने शानदार शतक लगाया। नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर के बीच 8वें विकेट के लिए 127 रनों की पार्टनरशिप हुई।नीतीश रेड्डी ने स्‍कॉट बोलैंड की गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। नीतीश के शतक के बाद कमेंट्री कर रहे भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्‍त्री, पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान और टीवी प्रस्तोता जतिन सप्रू की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

नीतीश रेड्डी ने अभी अपने करियर का चौथा टेस्‍ट मैच खेल रहे हैं। उन्‍होंने 4 टेस्‍ट की 6 पारियों में 71.00 की औसत और 66.98 की स्‍ट्राइक रेट से 284 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्‍होंने एक ही शतक लगाया है। अभी उनका सर्वाधिक स्‍कोर नाबाद 105 रन है। उन्‍होंने पर्थ टेस्‍ट में 41- 38* रन, दूसरे टेस्‍ट में 42 – 42 रन और ब्रिसबेन टेस्‍ट में 16 रन की पारी खेली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *