रूस की जांच समिति ने कहा है कि मंगलवार को मॉस्को में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में छिपाए गए बम से उनकी हत्या की गई।रूस के परमाणु हथियारों की सुरक्षा करने वाली फोर्स के प्रमुख वरिष्ठ रूसी जनरल की मंगलवार को मॉस्को में हत्या कर दी है। लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव रूस के परमाणु, जैविक और रासायनिक बलों के प्रमुख थे।हमले में इगोर किरिलोव के साथ ही उनके सहायक की भी मौत हुई है। रूसी टेलीग्राम चैनलों पर तस्वीरें पोस्ट की गई हैं, जिसे घटना से जुड़ी होने का दावा किया जा रहा है। इन तस्वीरों में मलबे से अटी एक इमारत का टूटा हुआ दरवाजा और बर्फ में दो शव दिखाई दे रहे हैं।