करणवीर मेहरा ने रजत दलाल के दिमाग की घंटी बजाते हुए उन्हें टास्क में शारीरिक तौर पर शामिल होने की चुनौति दी। करण ने कहा, भाई के सामने तू भाई-भाई कर लेता है और फिर पीछे से चौड़ में आ जाता है। टास्क शरीर की ताकत दिखाने के लिए नहीं होता है। इस शो में द ग्रेट खली भी रहकर जा चुके हैं। दोनों के बीच की बातचीत को सलमान खान स्टेज पर खड़े होकर सुनते नजर आ रहे हैं।