सलमान खान वीकेंड का वार में लगाएंगे दोनों की क्लास,

 नई दिल्ली। बिग बॉस लवर्स वीकेंड का वार एपिसोड का बेसब्री से इंतजार करते हैं। सलमान खान शनिवार और रविवार कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाते हैं। इन दिनों घर में रजत दलाल और करणवीर मेहरा के बीच झगड़ा चल रहा है। दरअसल, दोनों के बीच बहस एलिमिनेशन के खतरे से बचने वाले टास्क के दौरान हुई। रजत दलाल को पीछे से पकड़ने के दौरान करणवीर मेहरा के चेहरे पर चोट लग गई। इसके बाद उन्होंने घरवालों के सामने घोषणा कर दी कि वह अब खुलकर टास्क में खेलने वाले हैं। अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि करण, सलमान के सामने ही रजत को चुनौती देते नजर आएंगे।वीकेंड का वार एपिसोड के प्रोमो में रजत दलाल को करणवीर मेहरा के दिमाग पर निशाना साधते हुए देखा गया। उन्होंने कहा, आपको जो कहना होता है उसके ऊपर कायम रहें। दिमाग का थोड़ा इलाज करो, ताकि वह सुबह और शाम डगमगाए नहीं। करण ने भी इस पर चुप्पी नहीं साधी और उन्हें जवाब दिया।


करणवीर मेहरा ने रजत दलाल के दिमाग की घंटी बजाते हुए उन्हें टास्क में शारीरिक तौर पर शामिल होने की चुनौति दी। करण ने कहा, भाई के सामने तू भाई-भाई कर लेता है और फिर पीछे से चौड़ में आ जाता है। टास्क शरीर की ताकत दिखाने के लिए नहीं होता है। इस शो में द ग्रेट खली भी रहकर जा चुके हैं। दोनों के बीच की बातचीत को सलमान खान स्टेज पर खड़े होकर सुनते नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *