लोकायुक्त ने नगर पालिका के एक सीएमओ और दो अन्य लोगों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। ये तीनों ठेकेदार से 1 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे थे। ठेकेदार ने साल 2021 में रायसेन जिले की बाड़ी नगर पालिका में श्मशान घाट बनाया था। इस काम के लिए उसने 3 लाख 40 हजार रुपये की एफडी जमा कराई थी। अब जब उसे एफडी वापस लेनी थी, तो सीएमओ नेभोपाल के एमपी नगर के एक होटल में रिश्वत लेते हुए तीनों आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। शुभम जैन के पास से 40 हजार और 60 हजार रुपये के दो चेक बरामद हुए। ये चेक ठेकेदार ने रिश्वत के तौर पर दिए थे। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। रिश्वत मांगी।