भोपाल शहर के सभी 37 थानों में 1 दिसंबर से साइबर हेल्प डेस्क शुरू किया गया है। जहां 5 लाख रुपये तक के मामलों की शिकायत की जा सकती है। सायबर हेल्प डेस्क को और ज्यादा मजबूत बनाया जा रहा है। प्रशिक्षित पुलिसकर्मी विवेचकों की मदद करेंगे। इसके लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। नगरीय पुलिस भोपाल के 37 थानों के निरीक्षक से आरक्षक स्तर के लगभग 400 अधिकारियों और कर्मचारियों को पूर्व में आयोजित प्रशिक्षण सत्र में एनसीसीआरपी, जेएमआईएस एवं सीईआईआर पोर्टल तथा सायबर क्राइम की रोकथाम, टेक्निकल एनॉलिसिस, पब्लिक अवेयरनेस, इन्वेस्टिगेशन इत्यादि से संबंधित विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। यह प्रशिक्षण पूरा होने के बाद शहर के सभी 37 थानों में एक दिसंबर से सायबर हेल्ड डेस्क शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए बाकी पुलिस कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है
अज्ञात लिंक्स पर क्लिक न करें, क्योंकि वे मैलवेयर या फिशिंग हमलों का कारण बन सकते हैं। ऑनलाइन अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें, जैसे कि आपका पता, फोन नंबर या बैंक खाते का विवरण। अज्ञात ईमेल्स का जवाब नहीं दें। अज्ञात सॉफ्टवेयर डाउनलोड नहीं करें। सार्वजनिक वाई-फाई नेटवक्र्स का उपयोग न करें, क्योंकि वे असुरक्षित हो सकते हैं।